मुंबई। नंदूरबार स्टेशन के पास शनिवार को गांधीधाम -पुरी एक्सप्रेस के दो कोच में अचानक आग लग गई। ट्रेन को नंदूरबार स्टेशन के पास रोक दिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू कर दिया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता सुमित ठाकुर के अनुसार गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस गांधीधाम से पुरी की ओर जा रही थी। अचानक शनिवार सुबह इस ट्रेन की पैंट्री में पहले आग लगी। इसकी जानकारी मिलते ही ट्रेन को नंदूरबार स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया और पास के एसी कोच को अलग करवा दिया गया। उसके बाद जिन दोनों कोच में आग लगी थी, उन्हें ट्रेन से अलग कर दिया गया।
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक इस घटना में कोई यात्री अथवा कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी ताकि आग लगने के कारणों का पता चल सके।