गुवाहाटी। असम के बंगाईगांव जिले में शनिवार शाम छह बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5 मापी गई। फिलहाल भूकंप से अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र असम के बंगाईगांव जिले में जमीन में 10 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 26.3 उतरी अक्षांश तथा 91.07 पूर्व देशांतर पर स्थित था।