नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर ने हाईकोर्ट को जानकारी देते हुए बताया है कि गौतम गंभीर फाउंडेशन को गैरकानूनी रूप से दवा खरीदने का दोषी पाया है. ड्रग कंट्रोलर ने हाई कोर्ट को बताया है कि उसने दवा बेचने वाली फार्मा के खिलाफ नोटिस जारी किया है जिससे उस पर भी कार्रवाई की जा सके, जिसने बिना लाइसेंस वाली गौतम गंभीर फाउंडेशन को बड़ी मात्रा में दवाएं बेचीं.
हाईकोर्ट ने इस मामले में ड्रग कंट्रोलर से आगे की जांच कर अपनी अगली स्टेटस रिपोर्ट छह हफ्ते में देने के निर्देश दिए हैं और सुनवाई 29 जुलाई तक के लिए टाल दी है. कोर्ट ने साथ ही यह भी साफ किया है कि नेताओं ने भले ही आम जनता की भलाई के लिए ये किया, लेकिन ये सही तरीका नहीं है. क्योंकि एक तरफ दवाएं पहले ही बाजार में नहीं थीं और नेताओं ने उन्हें बड़ी संख्या में बाजार से खरीद कर आम लोगों को ब्लैक मार्केटिंग से दवाई खरीदने पर मजबूर किया, नेताओं ने जो जनसेवा की इससे जरूरतमंद आम लोगों की दिक्कतें और बढ़ीं.