महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं दी जाएगी। दरअसल, राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले और पॉजिटिव रेट को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है।
उनका कहना है कि ये संक्रमित व्यक्ति दूसरों को भी संक्रमण फैला देंगे। क्योंकि बहुत से घरों में उतनी सुविधा नहीं होती जिससे घर के सभी सदस्य कोरोना की चपेट में आ सकते है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि राज्य में जीतने भी कोरोना संक्रमित मरीज मिलेंगे उन्हे होम आइसोलेशन में ना रख कर क्षेत्रों में बनाए कोविड केयर सेंटर में रखा जाए और उनकी देखभाल अच्छे से की जाए।