राजस्थान। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के गांव किंकरालिया में अम्बेडकर जयंती के दिन हुए झगड़े के बाद 21 साल के विनोद मेघवाल पर 5 जून को दो युवकों ने हमला किया. घायल विनोद कुमार मेघवाल की श्रीगंगानगर में उपचार के दौरान मौत हो गई.
आरोप है कि दबंग जातियों के दो लड़के राकेश और अनिल ने हॉकी स्टिक से 25-30 मिनट तक विनोद की पिटाई की थी. विनोद की मौत के बाद परिवार जनों व ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. इसी आक्रोश को लेकर उन्होंने रावतसर पुलिस थाना में तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि विनोद की हत्या की गई है, क्योंकि 24 मई को मकान पर अंबेडकर का लगा बैनर हटाने को लेकर विवाद में विनोद के साथ गांव के ही दबंगों ने मारपीट की थी, जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
विनोद के भाई सतपाल ने बताया कि पहले भी स्कूलों में हनुमान चालीसा बांटने को लेकर जब विनोद ने आपत्ति जतायी थी, तब इसे जान से मारने की धमकी दी गई थी. एक बार और जब यह रोड ब्लॉक कर रहे थे, तब भी विनोद ने आपत्ति जतायी थी, तब भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी, पुलिस को हमने कंप्लेन किया था, मगर पुलिस ने कुछ भी नहीं किया.
DSP रणवीर मीणा ने कहा कि विभागीय जांच के बाद घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.