नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी हुई फीस के रोल बैक को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र आज सोमवार को संसद तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं। इससे पहले जेएनयू के सभी निकास द्वार पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। अपनी मांगों के प्रति जेएनयू प्रशासन का निराशाजनक रवैया देखकर छात्रों ने अपने आंदोलन को संसद तक पहुंचाने का फैसला किया है। इसके चलते सोमवार सुबह छात्रों ने संसद तक मार्च निकालने का निर्णय लिया है। जिसमें उन्हें कई अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों का भी समर्थन प्राप्त है। हालात को देखते हुए जेएनयू के सभी निकास द्वार पर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने नेल्सन मंडेला रोड बंद कर दिया है। डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में लागू च्वाइस बेस क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) को लेकर छात्रों का विरोध अब भी जारी है। छात्रों का आरोप है कि एसओएल में सीबीसीएस लागू कर मनमानी की गई है, छात्रों को इसकी जानकारी पहले से नहीं थी।
छात्रों ने वीसी की निकाली शव यात्रा
तमाम छात्रों ने प्रतीकात्मक तरीके से वीसी के पुतले को अर्थी पर रखकर वीसी के निवास स्थान से आर्ट फैकल्टी तक शव यात्रा निकाली और जोरदार नारेबाजी करते हुए आर्ट फैकल्टी के गेट पर पहुंचकर शोक जाहिर करते हुए अंतिम संस्कार किया।