पटना :- बाल-बाल बचे BJP सांसद मनोज तिवारी, पटना एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग।
बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान BJP सांसद मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। इसके बाद पटना में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी, पटना से मोतिहारी चुनाव प्रचार करने जा रहे थे।गनीमत की बात है कि हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट से बेहटिया एयरपोर्ट के लिए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर उड़ान भरा। उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। 40 मिनट तक बिना संपर्क में रहने के बाद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर फिर से पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलिकॉप्टर के रेडियो में टेक्निकल दिक्कत आ गई थी।