आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात मेले में चाकूबाजी की घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। चाकूबाजी की इस घटना से मेले में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस घटना मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
Blast In Bandipora: आतंकियों ने टैक्सी स्टैंड के पास किया बड़ा बम धमाका, छह लोग घायल
28 अक्टूबर को बन रहा धनतेरस की खरीदारी का विशेष मुहूर्त, आएगी सुख-समृद्धि
टीचर ने वॉट्सऐप पर लगाया पाकिस्तान की जीत का स्टेटस, स्कूल ने निकाला
26 अक्टूबर: जानें आज मंगलवार का राशिफल, किन राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा
झारखंड में कई IAS का तबादला, रमेश घोलप बनें NHRM के अभियान निदेशक
रेप के आरोप में 6 महीने से फरार चल रहा विधायक का बेटा गिरफ्तार
गौरतलब है कि, कटघर गोमाडीह गांव में मेला लगा था। सोमवार की रात आपस में चचेरे भाई विनोद सरोज 20 वर्ष और सरोज सरोज 25 वर्ष मेला देखने के लिए शाम को गये कटघर गोमाडीह गये थे। देर रात घूमते हुए दुर्गा पंडाल के पास जाकर दोनों खड़े हो गए, तभी कुछ लोगों से इनका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों पर किसी ने चाकुओं से हमला बोल दिया। जिसमें विनोद व सरोज गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायल भाइयों को जिला अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान सरोज की मौत हो गई, जबकि विनोद का इलाज जारी है।
एसपी सिटी पंकज पांडेय ने मंगलवार को बताया कि मेले में दो चचेरे भाइयों पर चाकूओं से हमला हुआ, जिसमें एक की मौत हुई है, जबकि दूसरा घायल है। इस घटना में परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।