नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में मॉनसून की वापसी हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 72 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात के कई हिस्सों में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं. जिसके बाद इन क्षेत्रों से मॉनसून फिर से वापस लौट जाएगा.
वहीं चक्रवाती हवाओं का एक दबाव क्षेत्र दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर उत्तरी केरल और दक्षिण कर्नाटक तट के पास अभी भी बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी से तमिलनाडु और कर्नाटक होते हुए पूर्व मध्य अरब सागर तक फैली हुई है. पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
इसके अलावा 10 अक्टूबर के आसपास उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है. यह निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 2 से 3 दिनों के दौरान और अधिक शक्तिशाली हो सकता है. इस दौरान अगले 5 दिनों तक महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं. वहीं 10 और 11 अक्टूबर, 2021 को तमिलनाडु में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
जानें अगले 24 घंटे मौसम का हाल
मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा और विदर्भ, लक्षद्वीप, तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावनाएं हैं