नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमित शाह के ‘क्रोनोलॉजी को समझिए’ वाले एक पुराने बयान को लेकर सरकार पर युवाओं को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर भ्रम में डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर कहा है कि युवाओं को सरकार ‘फूल’ बता रही है लेकिन यंगिस्तान मैदान में टिका हुआ है।
ट्वीट में प्रियंका ने कहा, “क्रोनोलॉजी समझिए आप- पहले वो आपसे दो करोड़ नौकरियां का वादा करेंगे, फिर वो सरकार बनाएंगे, फिर वो आपकी यूनिवर्सिटीज बर्बाद करेंगे, फिर वो देश का संविधान बर्बाद करेंगे, फिर आप प्रोटेस्ट करेंगे, फिर वो आपको “फूल” बोलेंगे, लेकिन यंगिस्तान मैदान में डटा रहेगा।”
गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए आने से पहले एक बयान में कहा था, “आप क्रोनोलॉजी समझ लीजिए। पहले कैब (अब सीएए) आने जा रहा है, कैब आने के बाद एनआरसी आएगा और यह सिर्फ बंगाल के लिए नहीं आएगा, पूरे देश के लिए आएगा।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि पूरे देश में एनआरसी लाने की अभी कोई योजना नहीं है।