जैसलमेर। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नीति आयोग के तहत जैसलमेर जिले का चयन आकांक्षी जिले के रूप में किया गया था।
ऐसे में वे आकांक्षी जिले में विकास के लिए निर्धारित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला विकास, शिक्षा, कृषि एवं वाटर रिसोर्सेज, आधारभूत संरचना, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति हासिल कर जिले को विकास की ओर अग्रसर करें। उन्होंने इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करने को कहा।
केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रविवार को जैसलमेर जिला कलेक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित आकांक्षी जिला के निर्धारित मानकों की प्रगति समीक्षा के दौरान जिला अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
केन्द्रीय मंत्री ने आकांक्षी जिले के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति एवं उससे हुए सामाजिक सुधार तथा आधारभूत संरचनाओं के विकास एवं वित्तीय समावेशन में आमजन की हुई भागीदारी की समीक्षा करते हुए कहा कि आकांक्षी जिले के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति हो। इसके साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी प्रगति हासिल कर जिले में विकास के पथ में प्रगति लाएं, ताकि यह जिला शीघ्र ही प्रगतिशील जिलों के रूप में समाहित हो। उन्होंने विभिन्न मानक क्षेत्रों में हुई प्रगति के लिए जिला अधिकारियों की टीम की सराहना की एवं कहा कि वे इसमें और अधिक कार्य कर जिले में विकास के नए आयाम स्थापित करें। उन्होंने कौशल विकास के क्षेत्र में विशेष प्रयास कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने पर बल दिया।
केन्द्रीय मंत्री ने बैठक के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं से जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित कर उनके आर्थिक स्तर में सुधार लाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोगों को आवास का लाभ देने के साथ ही महानरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से लाभान्वित करने पर बल दिया।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि आकांक्षी जिले के रूप में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की है एवं उससे इन क्षेत्रों में सुधार भी आया है एवं विकास के आयाम भी स्थापित हुए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अधिकारियों द्वारा विभिन्न रैंकिंग वाले मानकों में और अधिक मेहनत करके उनमें भी अच्छी प्रगति लायी जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. टी. शुभमंगला एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुभाष विश्नोई ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आकांक्षी जिले की प्रगति के साथ ही केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
केन्द्रीय मंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत तीन पात्र लोगों को गैस के कनेक्शन प्रदान किए, वहीं उन्होंने मुद्रा लोन योजना के तहत तेज प्रकाश को 50 हजार, कपिल भाटी को 75 हजार तथा सतीश बिस्सा को एक लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वरोजगार गारंटी योजना के तहत चन्द्र प्रकाश को 3 लाख 30 हजार रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होंने इस मौके पर अटल पेंशन योजना एवं अन्य योजनाओं की पॉलिसी भी लोगों को प्रदान की।
एनजीओ के साथ बैठक
केन्द्रीय मंत्री ने इसके बाद एनजीओ के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली एवं उनके द्वारा सामाजिक सरोकार के रूप में की जा रही गतिविधियों तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उसके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे केन्द्र सरकार की योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाएं।
चांधन में चारागाह विकास का किया अवलोकन
केन्द्रीय मंत्री ने ग्राम पंचायत चांधन का दौरा कर वहां सेवण घास के संवर्धन के लिए किए जा रहे चारागाह विकास का भी निरीक्षण किया एवं कहा कि इससे यहां के पशुपालकों को पशु चारे की उपलब्धता होगी। उन्होंने चांधन में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पेयजल लिफ्ट परियोजना एवं फिल्टर प्लांट का भी अवलोकन किया।
सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ ग्रामीणों को मिले
केन्द्रीय मंत्री ने ग्राम पंचायत चांधन में ग्रामीणों से संवाद किया एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों को भी कहा कि वे समाज के अंतिम पक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाएं, ताकि उसके जीवन स्तर में सुधार आए।