उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाशिवरात्रि के मौके पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटी. नौसढ़ चौकी अंतर्गत हरैया गांव में महिला मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए गई, जैसे ही 60 साल की बुजुर्ग महिला ने शिवलिंग पर मत्था टेका वैसे ही उसके प्राण निकल गए. गांव वालों का कहना है कि बुजुर्ग महिला रोज सुबह चार बजे शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाती थी. मंदिर में शिवलिंग के सामने महिला की मौत से गांव भर में लोग हैरान हैं.
मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग महिला को तुरंत उठाया और अस्पताल लेकर गए. जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया कि 65 वर्षीय जमुना प्रसाद कसौधन अपनी पत्नी विभक्ति देवी के साथ महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे. सुबह 4 बजे मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने शिवलिंग पर हाथ रखकर मत्था टेका. मत्था टेकते ही विभक्ति देवी के प्राण निकल गए.
महाशिवरात्रि के मौके पर गोरखपुर में हुई इस घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है. लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं, क्योंकि बुजुर्ग महिला की मौत शिवलिंग पर मत्था टेकते ही हो गई थी.