रांची। झारखण्ड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021(JIIPP) के अंतर्गत नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर मीट में सर्व श्री डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड एवं उद्योग विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा किए गए एमओयू के अनुसार सीमेंट प्लांट की स्थापना हेतु सर्व श्री डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड को एमओयू के अंतर्गत भूमि का तय समय सीमा के अंतर्गत आवंटन, अधिपत्य एवं आवंटित भूखंड का लीज डीड प्राधिकार के स्तर से संपन्न किया गया है। इसके तहत करीब 577 करोड़ का निवेश सुनिश्चित हुआ। संयंत्र की स्थापना से प्रति वर्ष 2.0 मिलियन टन का उत्पादन होगा। सीमेंट संयंत्र की स्थापना का कार्य नवंबर 2021 में प्रारंभ होगा। संयंत्र का निर्माण एक वर्ष के अंदर पूर्ण होने की संभावना जताई गई है। राज्य सरकार ने संयंत्र स्थापना के लिए कंपनी को बोकारो जिला के बालीडीह में 16 एकड़ भूमि उपलब्ध कराया है।
577 करोड़ का निवेश हुआ सुनिश्चित, डालमिया सीमेंट बोकारो में स्थापित करेगा संयंत्र
No Comments1 Min Read
Previous Articleमनरेगा महादिवस पर ऑन स्पॉट बनाए गए जॉबकार्ड
Next Article बरकट्ठा और गोरहर थाना में नए प्रभारी ने दीया योगदान