खूँटी। रंगदारी की मांग करने वाले युवक को मुरहू पुलिस ने तकनीकी सहयोग की मदद से छापामारी कर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। विगत दिनों मोबाइल से रंगदारी की मांग की गई थी। जिसपर मुरहू थाने में 50/21 कांड संख्या दर्ज की गई थी। इसी की तलाश करने के लिए तकनीकी सहायता से मुरहू थाना क्षेत्र के राजा कुंजला निवासी सुनील पाहन उर्फ लोहा टीना पाहन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ करने पर उसने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार कीहै। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से दो मोबाइल फोन और रंगदारी वसूली की गई ₹15 हजार राशि बरामद किया गया है। उक्त अभियुक्त के आपराधिक इतिहास पूर्व में भी दो बार का रहा है। जो मुरहू थाने में दर्ज है। इस छापामारी अभियान में मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार, बिट्टू रजक, रितेश कुमार महतो और उक्त थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।