बड़कागांव। देर रात शुक्रवार को अवैध बालू कारोबार को लेकर छापेमारी पर निकले बड़कागांव सीओ वैभव कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह के ऊपर घर के बाहर खड़ी सात ट्रैक्टर की चोरी कर ट्रैक्टर में बालू लोड कर देने एवं ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देकर लगाया गया है। जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री समेत जिला एवं प्रखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों को दी गई है। चार गाड़ी बड़कागांव बरवाडीह एवं तीन गाड़ी सांढ़ की है।
पुलिस का विरोध करने के दौरान एक पुरुष और एक महिला के घायल होने का आरोप लगाया गया है। मामले को लेकर ट्रैक्टर मालिक, चालक एवं गुस्साए ग्रामीणों ने चिरैयां नदी के सामने रात्रि 1बजे पुलिस वाहन के चक्के की हवा खोलकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया।
सुबह से मामले को सुलझाने को लेकर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, बीडीओ प्रवेश कुमार साहू एवं एसडीपीओ मोहम्मद नेहालउद्दीन ने सड़क जाम स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया एवं सड़क जाम हटाने का प्रयास किया।
परंतु ग्रामीण सीओ एवं थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाइ करने की मांग पर अड़े रहे । ट्रैक्टर मालिकों ने हाईवा का हवाला देते हुए कहा कि प्रखंड में लगभग 10 बालू यार्ड है और इन सब में हमेशा बालू जमा रहता है, जब सरकार बालू उठाव के लिए नदियों की नीलामी ही नहीं हुई है तो इन यार्डों में बालू कहां से आता है ।आखिर हाईवा से बालू ले जाने वालों को पुलिस प्रशासन क्यों नहीं रोकती है।
बालू से होता है हजारों लोगों की जीविकापार्जन ।
बड़कागांव प्रखंड में हजारों गरीब लोगों की जीविकापार्जन नदियों से बालू उठाव कर बालू बेचकर करते हैं जिसका सकारात्मक प्रभाव बाजार में भी देखा जाता है। जिससे ईट, पत्थर और सीमेंट छड़ दुकानदार के अलावा हजारो मिस्त्री मजदूर के परिवार लोगों की जीविका बालू पर ही निर्भर करती है।
सरकार को बालू उठाव को लेकर टेंडर लाना चाहिए।
जेएसएमडीसी सरकार के अधीन कंपनी है बड़कागांव प्रखंड में बालू उठाव कर रही जेएसएमडीसी कार्यालय 2 साल से बंद पड़ा है। ग्रामीणों का मानना है कि अभी तक बड़कागांव नदियों का टेंडर नहीं हुआ है ऐसी हालत में पब्लिक कहां जाएगी विकास कार्य कैसे होगा आए दिन प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाती है। जिस प्रकार से किसानों के लिए खेती मुख्य जीविका पार्जन होता है उसी प्रकार गरीब मजदूर लोगों के लिए बालू भी जीविकोपार्जन का मुख्य स्रोत है। मामले का ठोस समाधान होना चाहिए। आए दिन प्रशासन और ग्रामीण के बीच टकराव की संभावना बनी रहती है ।सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ।
ट्रैक्टर संघ अध्यक्ष ने सीओ एवं थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की।
मामले को लेकर ट्रैक्टर संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बर्खास्त करने की मांग सरकार से की है उन्होंने कहा कि मामले का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग मुख्यमंत्री के पास जाकर शिकायत करेंगे।
ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप गलत है। सीओं
छापेमारी में बालू भरा ट्रैक्टर जप्त किया गया है कोई भी ट्रैक्टर खाली नहीं था मारपीट किसी साथ नहीं किया गया है आरोप बिल्कुल निराधार बेबुनियाद है।
बालू लदा वाहन पर कार्रवाई की जा रही है। डीएमओ।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो भी बालू लदा वाहन पकड़े गए हैं उस पर कानूनी करवाई की जा रही है।