कटकमसांडी। एक व्यक्ति के नाम दो-दो आवास आवंटन किए जाने को ले बीडीओ रेणु कुमारी से लिखित शिक़ायत कर मामले की जांच की मांग की गई है। मामला कटकमसांडी प्रखंड के बाझा पंचायत की है। पत्र में समाजसेवी गोपाल राणा ने कहा है कि बाझा पंचायत में आवास के नाम पर राशि की दुरूपयोग किया गया है। यह भी लिखा है कि बाझा गांव का शंकर राणा को आवास मुहैया कराया गया। मगर वह आवास अधूरा है। मुखिया व पंचायत सेवक द्वारा शंकर राणा को पुनः आवास आवंटित किया गया, जिससे वह पूर्व में मिले अधूरे आवास को पूरा करने की तैयारी में है। पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त, हजारीबाग को भी दी गई है। पत्र में बाझा निवासी कमल यादव के अधूरे आवास का जिक्र किया गया है, जिसे दूसरे आवास के नाम पर राशि की मांग की गई। राशि की मांग पूरी नहीं करने पर दोबारा आवास पाने से कमल यादव वंचित रहा। इधर जानकारी पाकर बीडीओ ने मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Previous Articleन्यू कॉलोनी की एक घर में हुई चोरी, दूसरे में प्रयास रहा असफल
Next Article कुंआ में डूबने से महिला की मौत