बरही। बरही में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला एक बार फिर से प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी स्थित उपेंद्र प्रसाद के घर पर चोरों ने रात में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं न्यू कॉलोनी स्थित मधेशिया स्वीट्स के मालिक के घर में ग्रिल काटकर चोरी करने प्रयास किया गया । मौका-ए-वारदात के समय गृह स्वामी घर में मौजूद नहीं थे, बल्कि उसी दिन जमुई स्थित अपने बेहराडीह गए थे। चोरी की जानकारी पड़ोसियों ने गृह स्वामी को फोन से दी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार सोने, चांदी के जेवरात के साथ-साथ नकद राशि सहित लगभग तीन लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी की गई है ।
विदित हो कि पिछले कुछ महीनों से बरही में चोरी की वारदातें बढ़ी है । लगभग सभी चोरी एक ही पैटर्न पर की जा रही है। इस संबध में बरहीवासियों का कहना है कि चोरी की घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । कोई भी व्यक्ति आवश्यक काम से भी घर बंद कर बाहर जाने से डरने लगा है। पुलिस इस पर लगाम लगाने में विफल नज़र आ रही है। अभी तक चोर गिरफ्त से बाहर है। वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर का कहना है कि अभी तक कुल दो चोरों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे भी छानबीन जारी है उन्होंने बताया कि चोरी की बढ़ती वारदात को लेकर पुलिस के द्वारा विशेष टास्क फोर्स गठित कर गश्तियां बढ़ाने का निर्णय लिया जा रहा है। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मौका-ए-वारदात पर पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर भाजपा नेता, किशुन यादव, स्थानीय मुखिया छोटन ठाकुर, राजेन्द्र रुखरियार, मनोज केसरी, आशुतोष सिंहा, राकेश कमल, श्याम सिंहा, विनय सिन्हा सहित कई लोगों ने बरही पुलिस प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने का मांग की है ।