खूँटी। जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में मुख्य समारोह कचहरी मैदान में आयोजित हुआ। समारोह में उपायुक्त शशि रंजन द्वारा झंडोत्तोलन किया गया एवं परेड की सलामी ली। इसमें सीआरपीएफ – 01 प्लाटून व जिला पुलिस बल- 02 प्लाटून, एसआरबी (पुरुष)-01 प्लाटून, एसआरबी (महिला)- 01 प्लाटून, डीएवी, खूँटी (बैंड पार्टी), लोयला उच्च विद्यालय (बैंड पार्टी), कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएँ सहित अन्य टुकड़ियों ने भाग लिया। उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।
भारत वर्ष के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खूँटी जिले कीे धरती में पैदा होने वाले भगवान बिरसा मुण्डा, गया मुण्डा जैसे अनेकानेक वीर शहीदों को अपने प्राणों की आहूती देनी पड़ी थी। आज सर्वप्रथम मैं उन तमाम वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।
दोस्तों विगत डेढ़ वर्षो से संपूर्ण विश्व कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभावों से आक्रांत रहा है और हमारा खूँटी जिला भी इससे अछूता नहीं रह पाया। किन्तु यह भी सही है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु खूँटी जिला प्रशासन द्वारा दिन-रात एक कर हर संभव सकारात्मक प्रयास किया गया है। संक्रमण के दूसरे दौर में जब गांव-गांव तक कोरोना संक्रमण फैल रहा था। वैसे में खूँटी जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापित करने वाला झारखण्ड राज्य का पहला जिला बना। उक्त ऑक्सीजन प्लांट के एमसीएच खूँटी में अधिष्ठापित किये जाने से हमारा जिला ऑक्सीजन की आपूर्ति में आत्म निर्भर हो गया। इतना ही नहीं कोविड सर्किट से जिला को जोड़े जाने के कारण अन्य जिलों के मरीजों का ईलाज भी खूँटी जिला के अस्पतालों में की गई। सकारात्मक प्रयास से खूँटी जिला में संक्रमण का दर लगभग 2% रहा। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं संक्रमित मरीजों के ईलाज के कार्यो मे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी अथक परिश्रम किया। मैं इस दिशा में बेहतर कार्य करने हेतु तत्कालीन सिविल सर्जन प्रभात कुमार, तत्कालीन अनुमण्डल पदाधिकारी हेमन्त सती, तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, नगर पंचायत, भूपेश कुमार, अभिनव राज आदि को बेहतर कार्यों के प्रति प्रसश्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिन्होंने कोरोना काल में बेहतर कार्य किये थे। इसी कड़ी में जिले के सुदूरवर्ती एवं दुर्गम क्षेत्र बीरबांकी में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य कराया गया है, जहाँ ओपीडी सेवा भी प्रारम्भ कर दी गई है। यह बताते हुए भी हर्ष हो रहा है कि आज की तारीख से ही खूँटी सदर अस्पताल में ई-अस्पताल प्रबंधन का शुभारम्भ किया जा रहा है।
कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग अंतर्गत कृषि ऋण माफी योजना के तहत लगभग 9500 आवेदन जमा किये गये, जिसमें लगभग 60% लोगों को इसका लाभ दिया गया तथा शेष के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया जारी है। इसी योजना के अंतर्गत खूँटी जिला में अतिरिक्त 20 हजार लोगों को केसीसी लोन दिया जा रहा है तथा इस वित्तीय वर्ष में कृषि ऋण माफी योजना से लगभग 50 हजार किसान लाभ प्राप्त कर सकेंगे। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत प्रति किसान 6000 रूपये तीन किस्तों में, खाद, बीज आदि खरीदने हेतु देने का प्रावधान है। इस योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 57 हजार कृषकों का पंजीकरण किया गया है। जिला पशुपालन कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अन्तर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देने हेतु बकरा विकास योजना (4$1), बत्तख चुजा वितरण योजना, सूकर विकास योजना (4$1), 400 बैकयार्ड लेयर कुक्कुट पालन की योजना एवं 500 ब्रायलर कुक्कुट पालन की योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन के माध्यम से स्वरोजगार सृजन तथा पशुपालकों के आय में वृद्धि हो सकेगी।
ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत विŸाीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य 1214 के विरुद्ध शत-प्रतिशत आवासों की स्वीकृति हो चुकी है एवं लक्ष्य के विरुद्ध कुल 682 आवासों को पूर्ण भी करा लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवास की पूर्णता में खूँटी जिला पूरे झारखण्ड में प्रथम स्थान पर है। वितीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना(बागवानी) के तहत् लगभग 1400 एकड़ में आम बागवानी किया जा रहा है जिसके जरिए लगभग 2000 लाभुक लाभान्वित होंगे। आम बागवानी योजना से आने वाले दिनों में लाभुकों को अतिरिक्त आय का सृजन संभव हो पायेगा।
ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमण्डल के द्वारा जिला अन्तर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 135 किलोमीटर पक्की सड़कों का निर्माण कराया गया है। जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास हेतु 72 किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के इन प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों के आधारभूत संरचानाओं का अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगा है।
आपूर्ति विभाग के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का अनुपालन करते हुए कुल 1 लाख 15 हजार कार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 9 हजार लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया गया है। महिला, बाल विकास, समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा जिले में अवस्थित 840 आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से 20 हजार, तीन से छः वर्ष के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा दी जा रही है तथा गर्भवती एवं धातृ माताओं को पूरक पोषाहार योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों के पोषण में गुणात्मक सुधार लाने हेतु जिले के 142 आंगनबाड़ी केन्द्रो में किचन गार्डन आरंभ किया गया है। शेष केन्द्रो में भी इस योजना का क्रियान्वयन का लक्ष्य है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की विभिन्न योजनाओं के जरिए जिले के लगभग 45 हजार लाभुकों को प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मुरहू प्रखण्ड अंतर्गत मुरहू ग्रामीण जलापूर्ति योजना, कर्रा प्रखण्ड अंतर्गत काँटी बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, तोरपा प्रखण्ड अंतर्गत उड़ीकेल बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना आदि का कार्य प्रगति पर है।
जिला योजना कार्यालय के द्वारा आकांक्षी जिला योजना अन्तर्गत प्राप्त राशि से विभिन्न परिक्षेत्रों के कुल 201 योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। कृषकों द्वारा जिले में 500 एकड़ क्षेत्र में लेमन ग्रास की खेती की जा रही है। उक्त योजना अन्तर्गत लेमन ग्रास से तेल परिसंस्करण हेतु मुरहू प्रखण्ड अन्तर्गत गोडाटोली पंचायत के ग्राम सुरुन्दा में तेल शोधन इकाई की स्थापना की गई है। साथ ही, तोरपा प्रखण्ड अन्तर्गत डोड़मा पंचायत के कोडहाटोली एवं मुरहू प्रखण्ड अन्तर्गत बिचना पंचायत के पेलौल में सौर उर्जा से संचालित पम्प एवं सूक्ष्म सिंचाई पद्धति का कार्य कराया जा रहा है। नीति आयोग द्वारा खूँटी जिला में शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु तीन करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है। उक्त राशि ‘‘सपनों के उड़ान‘‘ कार्यक्रम अन्तर्गत कस्तुरबा गांधी विद्यालय की 11वीं एवं 12वीं की 30 छात्राओं को आई0आई0टी0 एवं मेडिकल परीक्षाओं में तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। इसी योजना के तहत जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरबांकी, MCH खूँटी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कर्रा, रेफरल अस्पताल, तोरपा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रनियां में 20-25 KVA का जेनरेटर लगाया गया है।
राजस्व विभाग के द्वारा खूँटी अंचल में चिल्डरन पार्क, खूँटी एवं कर्रा अंचल में राईस मिल, कर्रा अंचल के मौजा बिनगांव में शीतगृह, मुरहू, तोरपा एवं रनियाँ अंचल में एकलव्य माॅडल विद्यालय के भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। निश्चय ही शीत गृह, राईस मिल आदि के निर्माण से स्थानीय जनता लाभान्वित होगी। 6 एकलव्य विद्यालय में से, कर्रा में 1 एकलव्य विद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। अन्य 5 एकलव्य विद्यालय का निर्माण कार्य शीध्र प्रारंभ किया जायेगा। उक्त विद्यालय Tribal बच्चों और बच्चियों के लिए वरदान साबित होगा। मैं यह बतलाना चाहूंगा कि स्वामित्व योजना अन्तर्गत सभी अंचलों के घनी आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन से सर्वे किये जाने हेतु खूँटी जिला को पाईलट परियोजना के तहत चयनित किया गया है। इस योजना का उदेश्य सभी भू-खण्डों के लिए आधार सदृश्य चैदह अंकों का विशिष्ट पहचान दिया जाना है। जिले में वर्तमाम वित्तीय वर्ष में डी.बी.टी. के माध्यम से लगभग 19 लाख रुपये सम्मान राशि के रुप में ग्रामसभा के प्रधान, मानकी, डकुवा एवं पडहा राजा को दिया जा चुका है।
विद्युत विभाग द्वारा खूँटी जिला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए छः नये पावर सबस्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 05 सबस्टेशन केलो, गम्हरिया, चिरुहातु, कामन्ता एवं जापुद में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है एवं सभी विद्युत पावर सब स्टेशन चालू अवस्था में है। खूँटी शहर में पुराने ट्रांसफार्मर के स्थान पर नये उच्च क्षमता वाले 89 अदद् ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं। साथ ही, पुराने जर्जर तार बदलने का कार्य किया जा चुका है। आज के समय में सदर अस्पताल, खूँटी में 500 KVA का ट्रांसफार्मर लगाया गया है तथा उसे Dedicated Power Supply से जोड़ा जा रहा है। जिले में कुल बिजली की खपत 20 डॅ है जिसके MW में 20 MW की Supply हो रही है। इस संदर्भ में विद्युत विभाग द्वारा सत्त प्रयास किया जा रहा है कि खूँटी जिला वासियों को 24 घंटे बिजली की सप्लाई हो।
पथ निर्माण विभाग द्वारा खूँटी जिले के कई महत्वपूर्ण पथों के चैड़ीकरण, पुनर्निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इन योजनाओं में मुख्य रूप से अड़की प्रखण्ड अंतर्गत कोरबा-बीरबांकी-कोचांग-बंदगांव पथ का चैड़ीकरण, आम्रेश्वार धाम से जुरदाग होते हुए तुपुदाना तक छभ्.75 म् का पुनर्निर्माण मुरहू-तपकरा-तोरपा पथ का पुनर्निर्माण, खूँटी से जुरदाग-कर्रा-बिरदा होते हुए बेड़ो पथ का पुनर्निर्माण आदि उल्लेखनीय है।
वन प्रमण्डल, खूँटी के द्वारा जिले में वन क्षेत्रों के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 11.07.2021 को खूँटी जिला में 1 लाख पौधारोपण किया गया, जिसमें सभी जिला वासियों नेे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
खूँटी जिला का प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है। जिले में अवस्थित डुमरगड़ी पंचायत के लतरातू जलाशय को पर्यटकीय दृष्टिकोण से बढ़ावा देने हेतु मोटर वोट, क्याकींग की व्यवस्था की गई है तथा गेस्ट हाउस एवं जलाशय तक जाने हेतु सीढ़ी का निर्माण कराया जा रहा है। इसी प्रकार आम्रेश्वर धाम में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु वृहद तरीके से कार्य प्रणाली पर कार्य किया जा रहा है। पंचघाघ जल प्रपात में मछली घर, एडवेंचर पार्क तथा ज्वनतपेउ को च्तवउवजम करने के लिए च्तवउवजपवदंस अपकमव बनाये जा रहें हैं।
इसी क्रम में SWM के Plant अधिष्ठापन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है।
खूँटी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् लगभग 2000 लाभुकों के लिये आवास का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक 1600 से अधिक आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शहरी क्षेत्र के निवासियों को 24 घंटे स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु शहरी जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन प्रगति पर है।
जे0एस0एल0पी0एस0 द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत अबतक जिले के 82 हजार परिवारों को संगठित करते हुए लगभग 6500 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। इनमें से 6000 समूहों का बैंक लिंकेज कराते हुए 1 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से सखी मंडल की दीदीयां अपनी आजीविका संवर्धन का कार्य कर रही है। उक्त स्वंय सहायता समूहों को चक्रीय निधि के रूप में कुल 08 करोड़ एवं सामाजिक निवेश निधि के रूप में कुल 18 करोड़ रूपये अनुदान राशि के रूप में वितरण किया गया है। महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना अन्तर्गत दो इमली प्रसंस्करण इकाई, एक आसवन (डिस्टिलेशन) इकाई, एक लाह प्रसंस्करण इकाई, एक चिरौंजी प्रसंस्करण इकाई व 1302 कुकून (रेशम) प्रसंस्करण किसान महिलाओं के सतत् विकास की ओर प्रेरित कर रहे हैं। खूँटी जिला में इस वित्तीय वर्ष में 7 वन धन विकास केन्द्र स्थापित किये गये हैं एवं 6 नये FPO का गठन किया गया है।
इसी क्रम में आज कोरोना योद्धाओं व विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 40 पदाधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशेष केंद्रीय सहायता मद से कर्रा प्रखण्ड अंतर्गत लतरातु जलाशय में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्राप्त किये कुल 11 युवकों को सम्मानित किया गया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कचहरी मैदान से इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आमजनो के लिए घर बैठे जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक व ट्विटर पर “लाइव प्रसारण” प्रदर्शित किया गया।