खूँटी। बारुडीह पंचायत के अनिगड़ा गाँव स्थित एसजीवीएस के नेत्र अस्पताल में मुख्यमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान) पखवाड़े में लगातार जिले के आयुष्मान कार्डधारी मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों का ऑपरेशन किया जा रहा है। इस सरकारी योजना के तहत डॉ जी एस मंगत, डॉ समूएल अमन टोप्पो, डॉएमडी लकड़ा, एमएस ऑप्थलमोजिस्ट द्वारा किया जाता रहा है। रोगियों को फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपण किया जाता है। यह सर्जरी सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार, रविवार किया जाता है। इस हेतु सदर अस्पताल और एसजीवीएस अस्पताल में सम्पर्क किया जा सकता है। इस योजना के तहत निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही इस अस्पताल के साथ गैर सरकारी अंन्धापन नियंत्रण पर कार्य करनेवाली संस्था साइट सेवर्स सहयोगी रही है। जिसने एसजीवीएस के प्रयास की सराहना किया है। साथ ही यह निर्देश दिया कि खुंटी जिले के बैकलॉग को पूरा करने में सभी प्रयास ब्लॉक पंचायत और सहिया के सहभागिता से द्रुत गति से चलाया जाय। जोकि आगामी मार्च 2022 तक मोतियाबिंद के 3500 ऑपरेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके। साथ ही, कोविड के आपात स्थिति के लिये तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान डॉ रजनी, नीलम टोप्पो, कानन बाला तिर्की, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर, लिपिक सुनिता दास आदि उपस्थित थे। ये जानकारी उक्त अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ निर्मल सिंह ने दी।