कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष समेत सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मामला
रामगढ़। पूर्व मंत्री व गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के चरित्र हनन पर आजसू ने बवाल किया है। पिछले दो दिनों से आजसू नेता रामगढ़ थाना का चक्कर लगा रहे हैं। गुरुवार को आजसू नेताओं ने दो लोगों के खिलाफ रामगढ़ थाने में आवेदन दिया, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने अपना आवेदन भी बदल दिया। शुक्रवार को कई कद्दावर नेता नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज महतो के नेतृत्व में रामगढ़ थाना पहुंचे और थाना प्रभारी विपिन कुमार से सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही।
मौके पर आजसू के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव उर्फ़ भोपाली ने दोबारा थाने में जो आवेदन दिया, उसमें बरकाकाना के बुजुर्ग जेमरा निवासी तरुण यादव, नगर उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, गोला निवासी श्याम किशोर महतो, रामगढ़ निवासी आकाश कुशवाहा, कोठार निवासी आशीष कुशवाहा, कैथा निवासी राजकिशोर कुमार, रामगढ़ शहर के कोइरी टोला निवासी संजीव गुप्ता कोयरीटोला और कोठार निवासी महेश निगम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। धर्मेंद्र साव ने पुलिस को बताया कि 24 दिसंबर से ही इन लोगों ने सोशल मीडिया फेसबुक पर चंद्र प्रकाश चौधरी के खिलाफ गलत तस्वीरें वायरल की है।
उनका आरोप है कि रामगढ़ विधायक ममता देवी को दुर्गा का रूप और पूर्व मंत्री सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को महिषासुर का रूप देते हुए तस्वीरें वायरल की है। इन लोगों ने हिंदू धर्म के देवी देवताओं के साथ ना सिर्फ मजाक किया है बल्कि उन लोगों ने धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है। धर्मेंद्र साव ने कहा है कि इससे चंद्र प्रकाश चौधरी का भी चरित्र का हनन हुआ है। इस पूरे मामले में रामगढ़ इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि आजसू नेताओं ने कुछ लोगों पर धार्मिक भावना को भड़काने और सांसद का चरित्र हरण करने का आरोप लगाया है। इस प्रकरण में मामला दर्ज किया गया है।