दुमका। बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने शिक्षक से दो लाख 59 हजार रुपये की ठगी कर ली।
शिक्षक सुभाषचंद्र सिंह जिले के मसलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, पोचोयपानी में पदस्थापित थे और टीवीएस शोरूम से बाइक लोन पर लिया था। बैंक अधिकारी बन साइबर ठगों ने लोन के पैसे रिफंड करने की बात पर शिक्षक को झांसे में लिया। शिक्षक से नेट बैंकिंग के जरिए पासवर्ड आदि पूछकर चार किस्तों में दो लाख 59 हजार रुपये निकाल लिए। पैसे की निकासी का मैसेज प्राप्त होने पर शिक्षक ने बैंक से संपर्क कर एकाउंट बंद कराया। इसके बाद मसलिया थाना में लिखित शिकायत की। पुलिस मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है।