बरकट्ठा(barkattha news)। प्रखंड क्षेत्र के गैयपहाड़ी चौक स्थित हसन अंसारी के कपड़े के दुकान में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने का एक मामला प्रकाश में आया है।
इसे भी पढ़ें- ब्रेकिंग : चारा घोटाला मामले में लालू सहित 75 आराेपित दोषी करार
इसे भी पढ़ें- Valentine Day Special : रील लाइफ से रियल लाइफ तक कुछ ऐसी है इन सितारों की लव स्टोरी
इसे भी देखें- मौत की कुश्ती: पहलवान का एक दांव और सामने वाली की तुरंत हुई मौत
इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड में अधूरी रही इन हस्तियों की प्रेम कहानी
इसे भी पढ़ें- सावधान! जल्द लौटा दे अपने दोस्त के पैसे वरना हो सकता है ये अंजाम?
इसे भी पढ़ें- जरूरी खबर: प्लास्टिक से बने चम्मच, गिलास से लेकर झंडे-ईयरबड तक सब बैन
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 16 से फिर दिखेगा मौसम में बदलाव, एक हफ्ते तक बारिश के आसार; इन इलाकों में दिखेगा असर
इस संबंध में भुक्तभोगी हसन अंसारी, पिता बशीर मियां, ग्राम गैयपहाड़ी, थाना बरकट्ठा ने घटना की लिखित सूचना देकर बरकट्ठा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
घटना की सूचना मिलते ही बरकट्ठा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा पुलिस बल एवं अग्निशामक के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।
आवेदन में हसन अंसारी ने लिखा है की 2 वर्ष से मेरे गोतिया एवं संबंधियों के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है, जिसके कारण दुकान में उनके द्वारा ही आग लगाने के संदेह पर आरोप लगाया गया है।
इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा सभी बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच एवं अनुसंधान किए जा रहे हैं। उक्त घटना के संबंध में पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की जानकारी दी गई।