रामगढ़, 16 फरवरी (स्वदेश टुडे)। जिले के चुटूपालु घाटी में बुधवार की शाम बेंजीन (कच्चा पेट्रोल) केमिकल से लदा एक टैंकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही कच्चा पेट्रोल सड़कों पर बहने लगा, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई। आनन-फानन में पुलिस ने NH 33 के एक रूट को बंद कर दिया तथा रांची पटना रूट को वन-वे कर दिया।
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
घटनास्थल पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि उड़ीसा के अंगुल से कोडरमा जा रही तेल से भरी टैंकर एनएल 01एइ 0509 दुर्घटनाग्रस्त होकर घाटी में पलट गई। इस दुर्घटना में टैंकर के अंदर रखा हुआ ज्वलनशील पदार्थ बेंजीन पूरे सड़क पर फैलना शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वहां पर अग्निशामक गाड़ियों को भी बुलाया गया और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
गाड़ी के चालक सत्यपाल ने बताया कि उड़ीसा के अंगुल से कोडरमा जा रहे थे। इसी बीच गाड़ी के सामने एक ट्रैक्टर आ गया, जिसे बचाने में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के चालक सत्यपाल के साथ खलासी अनीश पाल भी मौजूद था। हालांकि, इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।