रांची। शिक्षा मंत्री श्री महतो ने कहा कि राज्य के 61 हजार पारा शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी.सीएम हेमंत सोरेन खुद इसके लिए कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री बनने से पूर्व से ही पारा शिक्षकों की मांगों को लेकर मैं उनके साथ खड़ा रहा हूं.
आज मेरी सरकार है, तो मेरा दायित्व है कि इन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिले.
यह दुर्भाग्य है कि जिस दिन पारा शिक्षकों के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक थी, उसी दिन 28 सितंबर को मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया.
जिसके बाद मैं लगभग 8.5 माह इलाजरत रहा. अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो हम पारा
शिक्षकों को सुविधा दिलाने के मामले में काफी आगे बढ़ गये होते।
पारा शिक्षकों के कल्याण कोष, स्थायीकरण, वेतनमान पर आज भी सरकारी स्तर पर विचार चल रहा है. जल्द इस पर निर्णय सरकार करेगी.