खूंटी। बिरसा कॉलेज के शिक्षकों के रवैये से नाराज छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज में ताला जड़ दिया। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक समय पर कॉलेज नहीं आते और देर से आने के बावजूद तुरंत घर चले जाते हैं। इसके कारण पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।
28 अक्टूबर को बन रहा धनतेरस की खरीदारी का विशेष मुहूर्त, आएगी सुख-समृद्धि
टीचर ने वॉट्सऐप पर लगाया पाकिस्तान की जीत का स्टेटस, स्कूल ने निकाला
26 अक्टूबर: जानें आज मंगलवार का राशिफल, किन राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा
रेप के आरोप में 6 महीने से फरार चल रहा विधायक का बेटा गिरफ्तार
जज उत्तम आनंद मौत मामला: सीबीआई की चार्जशीट में कई खुलासे आए सामने
नॉन इंटरलॉकिंग से रांची और हटिया स्टेशन नहीं पहुंचेंगी कई ट्रेनें; देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट
उल्लेखनीय है कि अभी कॉलेज में नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य चल रहा है। इसमें शिक्षकों से फॉर्म को वेरिफाई कराना आवश्यक है। शिक्षकों के समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण दूर-दराज के छात्रों को निराश होकर कॉलेज से लौटना पड़ता है।
इसपर पूर्व में भी प्राचार्या डॉ जेरमन कुल्लू कीड़ो को विद्यार्थियों द्वारा ऐसी देर से शिक्षकों के आने की बात को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन इसपर बच्चों का खेल समझकर शिक्षक अपने रवैये पर कायम रहे। अथवा ऐसा हो सकता है कि प्राचार्या द्वारा सुधार करने के लिए उचित कदम नहीं उठाया गया होगा।
इसी कारण के चलते महाविद्यालय में आज निराश और क्षुब्ध विद्यार्थियों द्वारा तालाबंदी की गई। जिसकी सूचना पाकर खूंटी सीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी और थाना प्रभारी छात्रों को मनाने पहुंचे।
उन्होंने प्राचार्या से बात कर समाधान का भरोसा दिया। जिसमें शिक्षकों का समय से आने और समय से जाने, और वेरीफाई कराने का निश्चित कार्यालय बनाया गया। विद्यार्थियों की और भी बहुत सारी समस्याओं को लेकर भी बातचित की गयी। उसके बाद तालाबंदी कराने के लिए छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो, कमलेश महतो, विवेक, विशाल, महेश आदि शामिल रहे।