चंदनकियारी मुख्य बाजार स्थित प्रखंड मुख्यालय जानेवाले रास्ते में सोमवार
की शाम चास की ओर से बंगाल की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आन से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है। देर रात लखी देवी (50) की भी मौत हो गयी। घर में ट्रक घुसने के बाद वह मलवे में बुरी तरह दब गयी थी। वहीं ट्रक चालक मनोज महतो एवं उपचालक छोटन रजवार की हालत गम्भीर बनी हुई है। मंगलवार शाम लगभग चार बजे हादसे में मृतक वृद्ध परीक्षित दे (65), महिला लखी देवी (50) एवं युवक विशु स्वर्णकार (32) के शव यहां आने के साथ ही पूरे चंदनकियारी में मातम पसर गया।
मंत्री अमर कुमार बाउरी ने तत्काल सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन देते हुए दाह संस्कार आदि के लिए राशि भुगतान का आदेश बीडीओ को दिया। साथ ही ट्रक के धक्के से क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत कराने के लिये मंत्री ने एसडीएम हेमा प्रसाद को निर्देशित किया।
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ चंदनकियारी बाजार
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सम्भावित अनहोनी पर नियंत्रण बनाये रखने को लेकर सोमवार शाम से ही यहां भारी मात्रा में पुलिसबलों की तैनाती की गई। साथ ही पुलिस पेट्रोल, टाइगर मोबाइल व महिला बलों की भी व्यवस्था चाकचौबंद की गई थी।