रांची। सेंटर फॉर बायोइनफॉर्मेटिक्स, तुपुदाना (रांची) झारखंड को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला ग्रीन चैंपियन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।
यह प्रमाण पत्र शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए प्रदान किया गया है। इससे स्वच्छता एक्शन प्लान को नई दिशा एवं ऊंचाइयां मिल पाएगी। संस्थान के द्वारा स्वच्छता कार्य योजना समिति का गठन करने, स्वच्छता के क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने और कार्यान्वित करने, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन, जल प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन और हरियाली प्रबंधन पर कार्य करेगी।
यह प्रमाण पत्र श्री छाया रंजन, आईएएस, उपायुक्त, रांची, झारखंड की उपस्थिति में दिया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा, माननीय कुलपति झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, रांची, झारखंड एवं डॉ.वी.रमेश आरपी/समन्वयक – एमजीएनसीआरई उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार विशेष रूप से उपस्थित थे।
मौके पर संस्थान की निदेशिका डॉ रश्मि ने स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल शैक्षिक परिषर के गठन की बात कही। गूगल मीट की सहायता से आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य डॉ कुमार विशाल सहित सभी व्याख्याता गण उपस्थित थे।