कटकमसांडी (हजारीबाग)। छठ पूजा में फल वितरण को लेकर दूर्गापूजा मंडप असधीर में भारतीय नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से उदय मेहता को अध्यक्ष बनाया गया। मौके पर अध्यक्ष उदय मेहता बताया कि हर साल छठ पूजा आते ही फलों का दाम आसमान छूने लगता है। महंगाई को समाधान को लेकर भारतीय नवयुवक संघ हर साल कम लागत में छठ व्रतियों को फल उपलब्ध कराने का काम करता है। फल वितरण समिति हर वर्ष की भांति इस बार भी कम लागत में फल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
नवगठित समिति में अध्यक्ष उदय मेहता, उपाध्यक्ष दीपक मेहता, सचिव रामनरेश भारती, उपसचिव अशोक राणा, कोषाध्यक्ष दिगम्बर कुमार, सुभाष मेहता, मीडिया प्रभारी मासूम पांडेय, सहयोगी उदय राणा, हिमांशु मेहता, दिलीप मेहता, पंकज मेहता, विकाश राणा, संदीप कुमार, बजरंग साव, पंकज पांडेय, प्रदीप मेहता का नाम शामिल किया गया। समिति सदस्यों ने बताया कि फल उपलब्ध कराने का स्थान हर साल की तरह इस साल भी छड़वा डैम काली मंदिर के पास ही रखा गया।