खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिला बाल संरक्षण इकाई ने प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की। उक्त बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में हो रहा है। जिसमें प्रखंड से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, थाना प्रभारी,चाइल्ड लाइन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
उक्त बैठक में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति का नियमित रूप से बैठक कराने पर जोर दिया गया। जिन गाँवों में ये समिति एक्टिव नही है। वहाँ पुनर्गठन करते हुए नियमित बैठक कराने पर चर्चा की गई। इस दौरान संरक्षण समिति की पुनर्गठन एवं नियमित बैठक कराने में सहयोग करने पर निर्णय लिया गया। साथ ही, जिला बाल संरक्षण इकाई प्रतिनिधि द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवम बच्चों कर बिभिन्न समस्याओं से बचाव पर प्रतिभागियों को जागरूक कियागया। मानव तस्करी से पीड़ित परिवार व बच्चे, अनाथ बच्चों की पुनर्वास तथा स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केअर योजना के बारे में साझा किया गया।