कोडरमा। बोकारो के रघुनाथपुर स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार में आयोजित 15 से 17 नवंबर तक चले तीन दिवसीय 19वी झारखण्ड स्टेट सीनियर सह सब – जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्कूल के ताइक्वांडो टीचर राजेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में आरपी मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल, लाराबाद के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कोडरमा जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल के निदेशक रामदेव मोदी, सह निदेशक मिलन चटर्जी ने बच्चों को इस सफलता की शुभकामनाएं दी। बच्चों की इस सफलता पर स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम कुमार सिन्हा ने कहा कि किसी भी विद्यालय की पहचान उसके उत्कृष्ट शिक्षा एवं विद्यार्थियों के प्रदर्शन से होती है।चाहे वह पुस्तक ज्ञान हो या शारीरिक शिक्षा ज्ञान। बालक वर्ग में सोनू कुमार विश्वकर्मा कक्षा अष्टम 41-44 किलो वर्ग में कांस्य पदक, प्रहलाद कुमार कक्षा सप्तम 35-41किलो वर्ग में कांस्य, अनुज कुमार राणा कक्षा षष्ठ 35-37किलो वर्ग में रजत पदक, पीयूष कुमार कक्षा पंचम 29-32किलो, आयुष कुमार दास कक्षा चतुर्थ 29-32किलो , धीरज कुमार कक्षा चतुर्थ 38-41किलो एवं बालिका वर्ग में नेहा कुमारी कक्षा अष्टम 44-48किलो वर्ग में कांस्य पदक विद्यालय को दिलाई। इस प्रदर्शन पर उप प्राचार्य सोनू कुमार सिंह ने शाबाशी देकर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। छात्रों को बधाई देने वालो में अंजनी सिन्हा, सतीश कुमार बर्नवाल, राज रंजन साहा, सुदय कुमार, संध्या कुमारी, सचिनम कुमारी, अर्पिता जूही, खुशबू कुमारी सिन्हा, वंदना कुमारी, अंजू बर्ण वाल, शबनम प्रवीण, मौसमी चक्रवर्ती, सुनीता सिन्हा, विवेक कुमार सिंह, विष्णु कुमार सिंह, लालजी राणा, रामप्रवेश कुमार, अनिल कुमार, मुरली कुमार यादव, आशीष धनवार, मनसुख होरो, बिनु, अमृत कुमार आदि शामिल है।