बरकट्ठा| बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगह से कोरोना के सात मामले अभी तक सामने आए है| कोरोनावायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। एक बार पुनः यह वायरस जानलेवा रूप में उभर कर सामने आया है। जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है वही बरकट्ठा प्रखंड में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है।
जानकारी के अनुसार अब तक 7 नए केस मिले हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन काफी खतरनाक हैं और लोगों को सतर्कता पूर्वक रहना है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य रूप से सभी को करना है। मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति आवश्यक है| कुछ लोग अब भी कोरोना से बेपरवाह हैं, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है।
अब हमें पहले के अपेक्षा ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है और अति आवश्यक कार्य हो तब ही घर से बाहर निकलने की आवश्यकता है। वही दूसरी ओर लोग बेखौफ भीड़भाड़ वाले स्थानों में बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आ रहे है|