बड़कागांव। कोविड 19 संक्रमक रोग के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत दैनिक बाजार स्थित मां दुर्गा पूजा समिति की अगुवाई में मास्क पहनकर बच्चियों के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई ।
कलश यात्रा दैनिक बाजार बड़कागांव से होते हुए मुख्य चौक थाना होते हुए सिरमा नदी से जल उठा कर लोग चैती दुर्गा मंदिर पहुंचे । कलश ब्रर्तियों के बीच कमेटी के द्वारा मीठा शरबत एवं मास्क का वितरण किया गया।
दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंग्लेश सोनी ने बताया कि जो परंपरा चलते आ रही है उसी के तहत कलश यात्रा निकाली गई। कोविड-19 की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलश यात्रा में मात्र 21 लोग शामिल हुए। मंदिर परिसर में सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई। बिना मास्क पहने लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने की इजाजत है।
कलश यात्रा में स्वीट कुमारी, प्रिया सोनी, बिंदिया कुमारी, डिंपल कुमारी, रितु कुमारी, नैना कुमारी, मीरा कुमारी, रिया कुमारी बिना कुमारी के अलावे अध्यक्ष इंग्लेश सोनी, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार,अरविंद वर्मा , राज किशोर कुमार सोनी, गौतम वर्मा इत्यादि लोग शामिल थे।