हजारीबाग। झारखंड के मुख्यमंत्री की ओर से मृतकों को फ्री में कफन दिए जाने की बात पर माकपा के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि सरकार का यह फैसला अव्यवहारिक और अदूरदर्शी है। ऐसी सलाह देने वाले अधिकारी सरकार को बदनाम करके ही रखेंगे। इस महामारी में सरकार को जहां बेहतर इलाज, ऑक्सीजन युक्त बेड, गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर, आईसीयू, अच्छी दवाइयां, पर्याप्त संख्या में डॉक्टर, नर्स, पौष्टिक आहार, लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीब लोगों को खाने की अनाज कुछ पैसा और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि झारखंड में कोरोना से कम से कम लोगों की मौत हो। लेकिन सरकार फ्री में कफन बांट रही है। यह इलाज के अभाव में मरने वाले लोगों के साथ बेहद भद्दा मजाक है। झारखवासियों को कफ़न नहीं बेहतर इलाज, बेड, खाना, शिक्षा, और रोजगार की आवश्यकता है इसके लिए आपको बेहतर पहल करना चाहिए ना कि कफन देने की बात करनी चाहिए।
Previous Articleदूल्हे ने जैसे ही बोला- ‘कबूल है’, दुल्हन उछलकर नाचने लगी
Next Article झाड़ियों में फेंकी हुई एक्सपायर दवाइयों की जांच शुरू