खूँटी। जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए लाखों रूपये में बने सैकड़ों सोलर संचालित जल मीनार खड़े हैं। इन जल मीनार से पानी की बूंद नहीं आती| लेकिन अभी तक इनकी मरम्मत नहीं की गई है| ऐसे में नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल उपलब्धता को लेकर काफी समस्या होने लगी है। विभाग से संबंधित अधिकारी के अलावा जिला प्रशासन इस पर कार्य करने में असफल हैं। क्योंकि बढ़ती गर्मी के साथ पानी सप्लाई का जल स्रोत( तजना नदी) सूखता जा रहा है| ऐसे में बोरिंग करवाना भी लाभदायक साबित नहीं हो पाया|
वही, इलाके में रोजा रखने वाले सैकड़ों लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है| लगभग 3 वर्षों से चल रहा शहरी जलापूर्ति योजना का काम टेन्डर तारीख निकल जाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ। लेकिन इस पर ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही ना की कोई जवान दिया जा रहा| साथ ही हर तरह रोड भी जर्जर पड़े हुए है|