गुमला। बिशुनपुर थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित गांव घाघरा गांव में 32 वर्षीय महिला रजनी देवी को उसके पति ने सोमवार रात लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला और शव को गोटा डांड नामक जगह पर फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव में कर्मा मनाया जा रहा था। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। नशे मे होने के कारण आरोपी पति ने लाठी-डंडे से मार-मारकर पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया।
मृतक महिला के माता-पिता को किसी ने फोन पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद वे घाघरा गांव पहुंचे व इसकी सूचना बिशनपुर पुलिस को दी। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने पुलिस टीम भेजकर शव को अपने कब्जे में लेकर बिशनपुर ले आए जहां से पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया।
मृतक रजनी देवी के पिता रामेश्वर खेरवार ने उसके पति प्रमोद खेरवार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। बिशुनपुर पुलिस ने आरोपित पति को गुरुवार सुबह गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद आरोपी पति को जेल भेज दिया जाएगा।
आरोपी पति ने स्वीकार किया जुर्म
आरोपी पति प्रमोद खेरवार ने बताया कि दोनों शराब के नशे में थे। इसी बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई तो उसने लाठी से मारा। इसके बाद क्या हुआ, उसे नहीं पता है।
बिशुनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह पता चला है कि अत्यधिक नशे में होने के कारण मृतिका के पति ने उसकी हत्या कर दी।