रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तय समय पर ही ली जायेगी। लंबे समय से बंद राज्य के स्कूलों के जूनियर क्लासेस भी अब खोले जायेंगे। मंत्री बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
दूसरी ओर मैट्रिक-इंटर की परीक्षा का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह राहत भरी खबर है। उन्होंने कहा कि चार फरवरी से स्कूलों में नियमित रूप से क्लासेस शुरू हो जायेंगे। फिलहाल सात जिलों में क्लास नौ से ऊपर की कक्षाएं चलेंगी। 17 जिले ऐसे हैं जहां क्लास एक से 12वीं तक के क्लासेस चलेंगे। मंत्री ने कहा कि स्कूलों को गाइडलाइन दिया जा रहा है कि क्लासेस संचालन के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जायेगी। इस साल एक बार ही दोनों परीक्षाएं होंगी। जिन जिलों में क्लास नौ से क्लास शुरू होने जा रहा है वहां भी जल्द ही जूनियर क्लासेस भी चलेंगी। उन जिलों में कोरोना के मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है। कोरोना के आंकड़े में जैसे ही कमी आयेगी सात जिलों में भी जूनियर क्लासेस शुरू कर दिए जायेंगे।