रांची। झारखंड के पारा शिक्षकों के वेतनमान और सेवा शर्त नियमावली 21 सितंबर को स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सौंपेंगे। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के शिष्टमंडल के साथ गुरुवार को हुई वार्ता में उन्होंने इसका आश्वासन दिया।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की उपस्थिति में आयोजित वार्ता में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर उन्हें दे दिया है। वे उसका अध्ययन कर रहे हैं। 21 सितंबर मंगलवार को वे उस प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री को सौंप देंगे। इसके बाद शिक्षा मंत्री नियमावली के प्रारूप को अंतिम रूप देते हुए पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को सौंपेंगे। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मोर्चा के शिष्टमंडल को मंगलवार के बाद सूचित कर बुलाने की बात कही।
वहीं, मोर्चा ने बिना देर किए नियमावली को कैबिनेट से पारित करने का आग्रह किया। मोर्चा ने स्पष्ट कहा कि जिस दिन आप बुलाएंगे उसी दिन दो घंटे का समय लेकर हमलोग अपना विचार और सुझाव दे देंगे।
मोर्चा ने सर्वाधिक प्रभावित एनसी व अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का नाम ई विद्यावाहिनी से हटाने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए नाम को जोड़ने का आग्रह किया। इस पर मंत्री ने शिक्षा सचिव को इस मामले को देखने और एसपीडी को दिशा निर्देश देने को कहा।