बड़कागांव। प्रखंड के नयाटांड़ पंचायत के पिपराडीह गांव में बीते वर्ष एक छोटी मिनी जल मीनार पीएचडी विभाग की तरफ से बनाई गई थी। लेकिन आज तक लोगों को पानी नसीब नहीं पाया है। गर्मी के दिनों में सरकार तथा जनप्रतिनिधियों का पानी पर विशेष ध्यान रहा है ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पडे। लेकिन पिपराडीह गांव में जल मीनार बनकर तैयार हैं पर विधायक, विभाग व जनप्रतिनिधि इनमे से कोई सुधि लेने वाला नहीं है।
वहीं नयाटांड पंचायत के प्रधान अशोक महतो ने कहा कि ठेकेदारों ने पैसा कहा लिया है आऊर ऊपर विभाग में भी कोई इस बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है| वही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता प्रदीप तिर्की ने बताया कि पिछले वर्ष ही योजना को चालू कराने का प्रयास किया गया था। और अब इस बार फिर प्रयास किया जाएगा।