रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को निष्पक्ष तौर पर संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग सख्ती बरत रहा है। फ्लाइंग स्क्वायड दल ने शुक्रवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक निजी वाहन से एक लाख 48 हजार रुपये नकदी जब्त किया है। जब्त राशि को संबंधित थाने के सुपुर्द कर इसकी सूचना जिले में गठित कैश रिलीज कमिटी को भेज दी गई है।
इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि डीडीसी को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। अगर उस पैसे का उपयोग चुनाव में होना था तो संबंधित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उस पैसे का उपयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए नहीं किए जाने की बात जांच में आती है तो उस पैसे को रिलीज कर दिया जाएगा।