बड़कागांव। प्रखंड के सुदूरवर्ती आंगो पंचायत अंतर्गत फटरियापानी गांव के बिचखोर टोला में पानी की काफी किल्लत है। स्थानीय बुजुर्ग अरविंद खालखो एवं लेदर खालखो ने बताया कि बिचखोर टोला में सरकार की ओर से स्वच्छ जल की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । बरसों पुराना एक टूटा फूटा कुआं है जिससे गांव की सभी लोग पानी पीते हैं । कुआं का पानी बरसात के दिनों में गंदा हो जाता है। मजबूरी में हमलोगों को गंदापानी पीना पड़ता है। गर्मी के दिनों में कुआं पूरी तरह सूख जाता है। लगभग 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है।
उन्होंने आगे कहा कि पानी को लेकर जनप्रतिनिधि सहित कई प्रबुद्ध लोगों से अनुरोध किया गया परंतु हमेशा यह कह कर टाल दिया गया कि इस टोला में बोरिंग करने वाली गाड़ी नहीं पहुंच पाएगी। इसलिए यहां चापाकल नहीं लगाया जा सकता है।
अखबार के माध्यम से सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि को हम ग्रामीण अवगत कराना चाहते हैं कि आज पक्की सड़क बन गई है। कोई भी गाड़ी आसानी से आ जा रही है। इसलिए स्थानीय विधायक जनप्रतिनिधि और सरकार से हम सब आग्रह करते हैं कि एक चापाकल लगा दिया जाए ताकि हम लोगों को स्वच्छ पीने को मिल सके ताकि हम ग्रामीण बीमारियों से बच सके। मांग करने वालों में रूपन खालखो, अशोक खालखो, अरविंद खालखो एवं लेदा खालखो आदि शामिल हैं।