गिरिडीह। निमियाघाट थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंंडिया की शाखा इसरी बाजार में गुरूवार को राशि जमा करने के लिए कतार में खड़े पारसनाथ गैस एजेंसी के संचालक श्रवण कुमार के बैग में ब्लेड मारकर 72 हजार रूपए की चोरी कर ली गई। घटना के बारे में संचालक ने बताया कि वह एजेंसी का ढाई लाख रूपये अलग अलग नोटों की गड्डी बनाकर बैंक में जमा करने बैंक के मुख्य द्वार पर लगने वाली कतार में खड़े थे। इसी दौरान बैग में ब्लेड मारकर उक्त राशि की चोरी कर ली गई।
उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी तब हुई जब वह राशि जमा करने बैंक काउंटर पर गए। खबर पाकर पुलिस आई और मामले की छानबीन में जुट गई।संचालक ने बताया कि कतार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण धक्का-मुक्की में घटना की भनक नहीं लग पाई। बताया कि वह बैंक गार्ड को मुख्य गेट का ताला खोलने के लिए बुलाते रहे लेकिन वह नहीं आया यदि वह मेरे बुलावे पर उसी समय आ जाता तो शायद यह घटना नहीं घटती।इधर बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा खराब है।