रांची। पारा शिक्षकों के समायोजन, वेतनमान तथा कल्याण कोष सहित कई अन्य मांगों पर शनिवार को सहमति बन सकती है।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसे लेकर शनिवार को बैठक बुलाई है। इस बैठक में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा तथा झारखंड प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के तीन-तीन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
शिक्षा मंत्री के स्वस्थ होने के बाद उनकी यह पहली बैठक है। कोरोना से बचाव को लेकर इस बैठक में भाग लेने वाले पारा शिक्षकों के लिए दोनों डोज का टीका अनिवार्य कर दिया गया है।
वैसे पारा शिक्षक प्रतिनिधि ही इस बैठक में शामिल हो सकेंगे जो दोनों दोनों डोज का टीका ले चुके हैं। बता दें कि पारा शिक्षकों के स्थायीकरण तथा वेतनमान को लेकर नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।
इसपर विधि विभाग में कुछ सवाल उठाए थे, जिनका जवाब दिया जाना है। वहीं, पारा शिक्षकों के कल्याण कोष का भी ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसपर भी बैठक में चर्चा होगी।
कल्याण कोष के गठन को लेकर इसकी आमसभा की वैठक पिछले साल ही सितंबर माह में होनेवाली थी, लेकिन मंत्री के कोरोना संक्रमित होने से ऐन वक्त पर यह बैठक टल गई थी। उसके बाद इसकी बैठक नहीं हुई।