गिरिडीह। धनबाद-गया रेलखंड पर सरिया-चिचाकी रेल स्टेशन के समीप गडेया हॉल्ट के बीच मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई।
शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे घटना के दौरान मालगाड़ी के दो डब्बे तेज झटके के साथ पटरी से उतर गये। घटना के वक्त इस लाइन में कोई एक्सप्रेस ट्रेन का वक्त नहीं था, नहीं तो किसी बड़े घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद हजारीबाग, गोमो और पारसनाथ में डाउन रेल लाइन बाधित हो गयी।
इधर, मालगाड़ी की चपेट में हाथी को आते देख मालगाड़ी के ड्राइवर ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन मालगाड़ी के काफी नजदीक आने के कारण हाथी की मौत उसकी चपेट में आने से हुई। जानकारी के अनुसार 27 हाथियों झुंड देर रात सरिया गडेया रेल लाइन क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान ये घटना हुई। वही दूसरे दिन शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी, तो रेल प्रशासन को हाथी का शव हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा।
फिलहाल घटना के कारणों की जांच में रेल प्रशासन जुटा हुआ है।मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत, दो डब्बे पटरी से उतरे
गिरिडीह , 07 मई ( हि. स. )। धनबाद-गया रेलखंड पर सरिया-चिचाकी रेल स्टेशन के समीप गडेया हॉल्ट के बीच शुक्रवार की देर रात मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। देर रात करीब एक बजे घटना के दौरान मालगाड़ी के दो डब्बे तेज झटके के साथ पटरी से उतर गये। घटना के वक्त इस लाइन में कोई एक्सप्रेस ट्रेन का वक्त नहीं था, नहीं तो किसी बड़े घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। घटना के बाद हजारीबाग, गोमो और पारसनाथ में डाउन रेल लाइन बाधित हो गयी।
इधर, मालगाड़ी की चपेट में हाथी को आते देख मालगाड़ी के ड्राइवर ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन मालगाड़ी के काफी नजदीक आने के कारण हाथी की मौत उसकी चपेट में आने से हुई। जानकारी के अनुसार 27 हाथियों झुंड देर रात सरिया गडेया रेल लाइन क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान ये घटना हुई। वही दूसरे दिन शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी, तो रेल प्रशासन को हाथी का शव हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा। फिलहाल घटना के कारणों की जांच में रेल प्रशासन जुटा हुआ है।