हजारीबाग। आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग से 2017-19 में एमकॉम की पढ़ाई पूरी करने वाली छात्रा गुलफ्शा नाज़ का चयन बायजूज़ डिजिटल लर्निंग एप के लिए 10 लाख के सालाना पैकेज पर बतौर बिजनस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर बंगलुरू के लिए किया गया है। मूलतः बोकारो की रहने वाली गुलफ्शा अपने चयन पर खुशी जा़हिर करते हुए कहा कि नियमित सकारात्मक दिशा में मेहनत, शिक्षकों के बताए रास्ते पर अमल, खासकर आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद सर का मार्गदर्शन और माता-पिता की दुआओं के बदौलत ही यह कामयाबी पाने में मुझे सफलता हासिल हुई है।
वहीं आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नाइक ने सफलता पाने को इच्छुक सभी विद्यार्थियों से लक्ष्य निर्धारित कर सकारात्मक दिशा में नियमित परिश्रम की बात कही। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे सभी कोर्सों के बाद मंजिल की राह आसान बनाने को लेकर विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत जॉब को लेकर कई कंपनियों से संपर्क साधकर विद्यार्थियों को जॉब दिलाने में मदद की जाती है ।
उन्होंने बताया कि सभी कोर्सों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाई जा रही है ताकि वैसे विद्यार्थियों के कोर्स पूरा होने के बाद जॉब दिलाने में मदद पहुंचाई जा सके। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट समन्वयक टीपू सुल्तान ने बताया कि लगातार विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर इच्छुक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से जॉब दिलाने में सहयोग की जा रही है। इतना ही नहीं साक्षात्कार की ट्रेनिंग भी विद्यार्थियों को नि: शुल्क दी जा रही है जिससे विद्यार्थियों को जॉब पाने की राह आसान बन रही है।
गुलफ्शा के कामयाबी पर कुलपति डॉ पीके नाइक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एस रथ, डीन एकेडमिक डॉ बिनोद कुमार, सह कुलसचिव परीक्षा विभाग ललित मालवीय, सह कुलसचिव एडमिन विजय कुमार, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट समन्वयक टीपू सुल्तान, नामांकन समन्वयक माधवी मेहता, पीआरओ शमीम अहमद, अकाउंटेंट सौरभ सरकार, प्राध्यापक डॉ अरविंद कुमार, डॉ रूद्र नारायण, डॉ नीलांजना चौधरी, डॉ श्वेता सिंह, डॉ सीता राम समेत विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिका व कर्मियों ने बधाई दी है।