आवश्यक सूचना
कल दिनांक 30/12/2021 को झारखंड प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा गिरिडीह जिला कमेटी की अत्यावश्यक बैठक स्थानीय झण्डा मैदान गिरिडीह में आयोजित की गई है
झारखंड सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष में आज 29 दिसंबर को उपलब्धियों की सौगातें झारखंड की जनता के नाम जन कल्याणकारी योजनाओं सहित 65000 पारा शिक्षकों की अस्मिता को महफूज रखते हुए 60 वर्षों की सेवा नियमतीकरण की प्रस्तावित नियमावली की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा किए जाएंगे।
इन महत्वाकांक्षी एवं जन कल्याणकारी अध्यादेश की स्वीकृति में माननीय मंत्री श्री जगरनाथ महतों एवं गिरिडीह के लोकप्रिय विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने जो साहस एवं महत्वपूर्ण योगदान का परिचय दिया इसके लिए गिरिडीह सहित पुरे झारखंड के 65000 पारा शिक्षकों के तरफ से बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए गौरवशाली अभिनंदन अर्पित करते हैं।
जिले के तमाम प्रखंडों के पारा शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से अपील है सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों से भी आग्रह है कि कल जिला कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में आप सभी की गरिमामय उपस्थिति पूर्णतः अनिवार्य है।
ताकि जिला कमेटी की बैठक के उपरांत गिरिडीह के लोकप्रिय विधायक जी को जिला कमेटी की ओर से सम्मान में बुके एवं गुलदस्ते प्रदान करते हुए हृदय से आभार प्रकट करने में हम सभी की भूमिकाएं काफी प्रबल साबित हो।
बैठक का समय- 11बजे पूर्वाह्न
झण्डा मैदान गिरिडीह
30 दिसंबर को गिरिडीह चलो
गिरिडीह के पारा शिक्षक
जिन्दाबाद , जिन्दाबाद
आपका क्रान्तिकारी साथी
नारायण महतों
जिला अध्यक्ष, गिरिडीह
सुखदेव हाजरा
जिला महासचिव गिरिडीह
❗❗❗❗❗❗❗❗🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯🇹🇯