खूँटी/ तोरपा। हेमंत सरकार के द्वारा युवाओं के साथ किए जा रहा छलावे के विरोध में “हेमंत सरकार का पाप का घड़ा” फोड़ने के संदर्भ में झारखण्ड प्रदेश भर में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा के द्वारा धरना एवं हेमंत सरकार का पाप का सांकेतिक घड़ा फोड़ने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तोरपा में मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज जयसवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, कार्यक्रम का संचालन केसव कुमार ने किया।
मौके पर माननीय विधायक कोचे मुंडा, पुरेन्द्र मांझी, विनोद भगत, दीपक तिग्गा, अशोक ठाकुर , गंझू प्रधान, संजय गुड़िया, सुबोध जयसवाल, निशांत जयसवाल, पवन गुप्ता, कृष्णा बड़ाईक ने भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी चित्रों में पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मौके पर श्री कोचे मुंडा जी ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं को किया गया वादा पूरा करने में असफल है, तब ही तो झारखंड के युवाओं का कहना है कि ‘ क्या हुआ तेरा वादा..??’
सरकार के युवा विरोधी गतिविधियों के विरोध में युवाओं को आगे बढ़ कर इस सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। युवाओं को लगातार अपना संघर्ष बरकरार रखना होगा तभी ये सरकार होश में आएगी। अब सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है और उसको हम सबको मिलकर फोड़ना ।
कार्यक्रम में विनय गुप्ता, नागेश्वर ठाकुर, रुबेन तोपनो, भूपेंद्र यादव, दुखवा सिंह, कमल लोहरा, प्रियांशू दास, सौरभ दास इत्यादि युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।