रांची। कोरोना की दूसरी लहर में लातेहार में 56.6 और सिमडेगा में 65.3 प्रतिशत लोगों में कोरोना की एंटीबॉडी पायी गयी है. वहीं पाकुड़ में 44 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पायी गयी है. यानी लगभग 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना हो चुका था, लेकिन उन्हें पता नहीं चला.
झारखंड सरकार को यह रिपोर्ट भेज दी गयी है. चौथे चरण का सिरो सर्वे कराने का उद्देश्य यह पता करना था कि दूसरी लहर ने आबादी के कितने बड़े हिस्से को संक्रमित किया है.
यानी ये लोग कहीं न कहीं कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. लेकिन इन्हें पता नहीं चला और स्वयं स्वस्थ भी हो गये.