लातेहार। लातेहार में जेल से दो कैदियों के भागने की घटना के बाद जेल आईजी ने रविवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल आईजी ने जेल की सुरक्षा की पूरी जानकारी ली। बाद में मीडिया से बात करते हुए जेल आईजी ने कहा कि पूरी घटना में सुरक्षा व्यवस्था में भारी लापरवाही उजागर हुई है। उन्होंने कहा कि दिन में दो कैदी ऊंची दीवार पर चढ़कर फरार हो गए। लेकिन सुरक्षा में तैनात लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में घोर लापरवाही बरती गई है। मामले की जांच अभी जारी है। सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट से मामले की पूरी जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट आते ही सुरक्षा व्यवस्था में लगे जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में राज्य के किसी दूसरे जेल में इस प्रकार लापरवाही न बरती जाए।
गौरतल है कि लातेहार मंडल कारा से शनिवार को दो कैदी दीवार लांघ कर भाग गए थे, जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।
Previous Articleपुलिस से बचने के लिए पत्नी के पेटीकोट को बनाया मास्क
Next Article कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला हुई फरार