उधावा 0 2 जनवरी 2022 । झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ उधवा प्रखंड इकाई की बैठक सह सम्मान समारोह प्राणपुर में मो. इरफ़ान अली की अध्यक्षता एवं मो. फिरोज़ के संचालन में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेख़ ने कहा कि झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ मिशन 2024 के तहत झारखंड के पारा शिक्षकों को अब सहायक अध्यापकों को वेतनमान की राह आसान तरीका से पार कर लेगी । संगठन अपने वेतनमान की लक्ष्य को पाने के लिए माननीय मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार के साथ कदम – क़दम मिलकर चलेंगी , 1 जनवरी से राज्य के पारा शिक्षक अब सहायक अध्यापक कहलाएंगे, 4 जनवरी 2022 को कैबिनेट के बैठक में पारा शिक्षकों के सेवा स्थायीकरण सम्बन्धी नियमावली पारित हो जाएगी । 5 जनवरी को राज्य भर के प्रखंड / जिला इकाई पारा शिक्षक अपने अपने क्षेत्र में सरकार का स्वागत करेगी । 16 जनवरी 2022 सरकार का सम्मान समारोह एवं संघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम देवघर में आयोजित होगी, जिसमें आप सभी साथी सादर आमंत्रित है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासचिव विकास कुमार चोधरी ने कहा कि गुटबाज़ी के स्वार्थी मंडल जिम्मेवार हैं , झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ का जन्म अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हुआ है । उन्होंने कहा कि राज्य की हेमन्त सोरेन वेतनमान की वादों को पूरा अपने तय समय पर करेगी । धन्यवाद ज्ञापन सामसुल शेख़ ने दिया ।
बैठक में मुख्य रूप से राज्य कार्यकारी सदस्य जयराज भारद्वाज , ख्वजामुद्दीन अंसारी, गुड्डू चौधरी, मोहम्मद सिराज उल हक, मानिक मंडल, ब्रजमोहन ठाकुर, मो. सेतमुद्दिन्न, सदेमान अली, गमिलियन हेंब्रम, रामजीत मरांडी, मोहम्मद सिराज उल हक, जिब्राईल शेख़, हुमायूंन कबीर, अब्दुल रजाक, आफी उद्दीन मंसूरी, अब्दुल हन्नान, मोहम्मद सफलुर रहमान,