बरकट्ठा। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय बेलकप्पी में 15 से 18 उम्र की बच्चों को वैक्सीनेशन सह जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ0 रजनीकांत, सांसद प्रतिनिधि केदार साव, बीईईओ अशोक कु0 पॉल, मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा, प्रधानाध्यापक छत्रु प्रसाद, शामिल थे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि केदार साव ने कहा कोरोना महामारी से बचने के लिए 15 से 18 उम्र के लोंगो को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। बीईईओ अशोक कु0 पॉल ने कहा की कोविड-19 वैक्सीन की कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय कन्या उच्च विद्यालय से शुरुआत की गई। इसके बाद बरकट्ठा और चलकुशा के सभी विद्यालय में 15से 18उम्र के लोंगो को दी जाएगी। बीईईओ ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की अपने अपने घर के अगल बगल बच्चों को कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लेने की जानकारी दें। ताकि हम बीमारी से लड़ सकें।
140 छात्र छात्राओं को वैक्सीन दी गई। मौके पर शिक्षक अवधेश कुमार, मुकेश मोदी, मुकेश पांडेय, वार्ड सदस्य सरयू नायक, स्वास्थ्य कर्मी एएनएम आरती कुमारी, वेरीफायर अनिला माधुरी मींज, सहीया सुनीता देवी, सेविका रोशनी कुमारी ,एमपीडब्ल्यू अनिल कुमार, बीपीएम रंजीत कुमार आदि कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।